विद्युत लाइन की चपेट में आए मृत मजदूर की पत्नी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

विद्युत लाइन की चपेट में आए मृत मजदूर की पत्नी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
सरोजिनी नगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर तहसील और बिजनौर थाना क्षेत्र के माती बिजनौर रोड पर मिश्रा वेयरहाउस के सामने बिजली लाइन के नीचे धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि 24 फरवरी सोमवार को उमाशंकर यादव निवासी ठकुराइन खेड़ा (माती) की बन रही इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए अहिरवादीन पुत्र राम भरोसे उम्र 40 वर्ष निवासी रुस्तम खेड़ा, समोधा, थाना बछरावां हरचंदपुर रायबरेली विद्युत लाइन की चपेट में आकर गिर गया था, मजदूर उसे पास के सीमा हॉस्पिटल ले गए थे जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर पीजीआई रेफर किया गया था। ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले मजदूर ने दम तोड़ दिया था । मकान मालिक और काम करवा रहे मुंशी अनूप कुमार निवासी बलैया खेड़ा पश्चिम गांव थाना बछरावां रायबरेली ने आनन फानन मजदूर के शव को उसके घर भेज दिया। मकान मालिक ने ना उसका सही से इलाज कराया, ना ही सूचना स्थानीय प्रशासन एवम विद्युत विभाग को दिया। बछरावां थाना क्षेत्र पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। गरीब मजदूर की बेवा ने यह आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र में कहां है कि मकान मालिक उमाशंकर यादव निवासी ठकुराइन खेड़ा (माती) थाना बिजनौर और ठेकेदार ने ना सही से इलाज कराया ना समय रहते घर वालों को जानकारी दी। मृतक की पत्नी ने बन रहे कंपलेक्स मलिक उमाशंकर यादव एवं ठेकेदार अनूप कुमार पर लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *