गोरखपुर पीपीगंज जंगल अगही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने रात के खाने की गुणवत्ता को लेकर अनशन किया। छात्रों का आरोप था कि उन्हें खराब खाना परोसा जा रहा है। कॉलेज प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी, उन्होंने तुरंत छात्रों से बात की और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र ने बताया कि ऐसी कोई बड़ी बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। सूत्रों के अनुसार छात्रों ने कई बार इस बारे में कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का अनशन कोई नई बात नहीं है। सूत्रों के द्वारा पता चला रात भर बच्चे बिना खाए सो गए सुबह वार्डेन विश्वकर्मा के समझने के बाद बच्चों ने नाश्ता किया। इससे पहले भी कई बार छात्रों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर अनशन किया है। पिछले साल 19 अगस्त 2023 को भी छात्रों ने इसी मुद्दे को लेकर लगभग 20 घंटे अनशन किया था। उस समय भी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया था।छात्रों के अनशन की खबर मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। शिक्षको के द्वारा छात्रों से बातचीत कर समझाया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। छात्रों को बताया गया कि खाने की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा रात में खराब खाने को लेकर किया गया अनशन
