लखनऊ, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे, ABP भारत न्यूज़ 24 चैनल लखनऊ के ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी……………………….
लखनऊ, राष्ट्रीय श्रम जीवी पत्रकार संगठन के नगर अध्यक्ष. है वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी.
लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी अनुसांगिक संगठन ‘प्रणीत ‘के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी है वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी.
लखनऊ, जे.पी.पब्लिक इंटर कालेज कनौसी ब्रांच लखनऊ मे आज सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. सरस्वती पूजन के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे, ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी, सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती बीना मिश्रा ज़ी और सभी स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती ज़ी का धूप, दीप, प्रज्वलितकरके फल, मेवा, मिस्ठान, भेंट स्वरुप माँ सरस्वती को भेंट करके प्रसाद का वितरण किया गए, जहाँ पर छात्र,छात्राओं को प्रसाद का वितरण किया गया.
मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी ने बताया की आज के दिन माँ सरस्वती जो की शिक्षा और ज्ञान की देवी है माँ सरस्वती अध्ययन करने वाले बच्चों को ज्ञान प्रदान करें और उन्हें उन्नति की ओर अग्रसर होने की आशीष प्रदान करें, जिससे आज के होनहार छात्र,छात्राएं अपने गुरुजनों और अध्यापक अध्यपिकाओ के साथ साथ अपने माता पिता एवं विद्यालय का भी नाम रोशन करें, प्रधानाचार्या श्री मती बीना मिश्रा ज़ी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की छात्र,छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की माँ सरस्वती सभी की मनोकामना को पूरा करें.
इसी क्रम मे मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी ने बताया की सभी के जीवन मे आज का दिन सुख, समृद्धि धन, एस्वर्यमाँ सरस्वती प्रदान करें, इसी आशा के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती बीना मिश्रा ज़ी एवं समस्त विद्यालय की अध्यापिकाओं का आभार प्रकट करते हुए सरस्वती पूजन की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी. जिसमे उपस्थित रहें स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती बीना मिश्रा ज़ी, मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ज़ी,दिव्यांक शर्मा,स्कूल का स्टॉफ मे अनीता श्रीवास्तव ज़ी,रजनी मैडम एवं स्कूल के छात्र,छात्राएं,उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.