,फातिमा अस्पताल परिसर में दीप प्रज्वलित करते कैथोलिक धर्म प्रांत के धर्मध्यक्ष डॉक्टर मैथ्यू लेनिकुनेलके साथ मुख्य अतिथि सीडीओ संजय कुमार अन्य,
गोरखपुर, शनिवार को 3:00 बजे से फातिमा अस्पताल परिसर में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को बेहतर सेवा करने की प्रेरणा दी और उसे पुनीत कार्य बताया।
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने कहा कोरोना कल में जहां आम जनता डरी हुई थी वहीं चिकित्सक नर्स, वार्ड बॉय, अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सच्ची सेवा करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में नर्स की भूमिका अहम होती है कैथोलिक धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष ने कहा सभी कलाओं में नर्सिंग एक ऐसी कला है जिसमें विशेषज्ञ के साथ-साथ करुणा की भी आवश्यकता होती है ।फातिमा अस्पताल की निदेशक फादर संतोष सेबास्टियन ने कहा परमपिता परमेश्वर ने हमें केवल जीवन दिया है बल्कि उसे संभालने संवारने और सुरक्षा के लिए ज्ञान विज्ञान भी दिया है। इसके पूर्व मुख्य तिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष दुबे तथा कैथोलिक धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष विश्व डॉक्टर मैथ्यू लेनिकुनेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिशप डोमिनिक कूकट , विश्पथॉमस ,डॉक्टर अरुण चौधरी ,पार्षद प्रतिनिध सुधीर यादव, डॉ राजेंद्र ठाकुर, फादर राजेश, फादर पोली, सिस्टर जोनिसी, फादर फ्रांसिस, फादर साबू ,पल फादर, विल्सन फादर ,उपस्थित रहे। फातिमा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग, जीएनएम ,जीएनएम डिप्लोमा ,इन ऑप्टोमेट्री ,व डीएमएलडी ,के विद्यार्थी शामिल रहे।