पीड़ित महिला ने लगाया गांव के दबंगों आरोप, नहीं मिल रहा न्याय

Spread the love

गोरखपुर , कैंपियरगंज क्षेत्र निवासी सीमा भारती पत्नी अवधेश राजवारी (जसवल) निवासीने आरोप लगाया गांव के डीह की जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है अवधेश भारती के परिजन इस मामले में मुकदमा भी कर चुके हैं कोर्ट के अनुसार उनके पक्ष में डिग्री भी हो चुकी है कब्जा भी दिलाया गया है लेकिन उसी गांव के निवासी कि गांव के मनवढ एवं अपराधी किस्म के श्रवण कुमार पुत्र सव, संत बली, अकलेश पुत्र श्रवण कुमार ने प्राथनि के ससुर को गाली देते हुए वहां रखा जमीन पर रखा हमारा सामान उठा ले गए। जबकि इस मामले में प्रधान भी विरोधी का पक्ष से सहयोग कर रहा है। इस मामले में पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाए स्थानीय स्थानीय तक शिकायत पत्र दे डाला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और जमीन पर वोऐ हुए सब्जी उखाड़ करके फेंक दिए। तथा जान से करने के लिए दौड़ाए थे किसी तरह से ससुर भाग कर अपनी जान बचाए । श्रवण कहता है कि तुम कहीं भी जो हमारा कुछ भी नहीं होगा थाना हमारा है इनका लड़का एक हत्या भी कर चुका है कहते हैं कि उसी से तुम्हारी हत्या कर देंगे यह लोग काफी मन भर और दबंग किस्म के हैं इसलिए इनके खिलाफ पड़ोस में डर के मारे कोई कुछ नहीं बोलना। घटना को 10 दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया अब देखना है कि इस मामले में स्थानीय थाना पीड़ित को न्याय दिला पता है या केवल तारीख पर तारीख मिलती है। या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *