बिजरोल गांव में धूमधाम के साथ मनाई गई बाबा शाहमल की जयंती

Spread the love

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बिजरौल गाँव के इंटर कॉलेज में बाबा शाहमल की 228वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें क्षेत्र की अनेक जानी- मानी हस्तियों ने भाग लिया। क्रांतिकारी बाबा शाहमल के वंशज एवं पूर्व कमांडो रमेश फौजी के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री के पी मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।उन्होंने बाबा शाहमल की वीरता पर विचार रखे। कहा कि देश व समाज के लिये उन्होंने जो कार्य कर दिखाये है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ मोर्चा खोला था और देश की खातिर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। उनके किस्से आने वाली पीढ़ी को बताने चाहिए, ताकि उन्हें भी बाबा की वीरता पर गर्व हो सके।
खाप चौधरियों व राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने बाबा शाहमल द्वारा देश व समाज के लिए किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया और उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की। इस मौके पर टीवीएस अपाची 200 सीसी हैंड्स फ्री मोटरसाइकिल व्हीली प्रतियोगिता में गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी सुमित फौजी का भी सम्मान किया गया। संयोजक रमेश फौजी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी राजेंद्र मलिक व संचालन पूर्व प्रधान अशोक भूत ने किया। इस मौके पर चौहान खाप के चौधरी विवेक चौहान, दांघड़ खाप के चौधरी कैप्टन विनोद, रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी, कांग्रेस नेता ओमवीर, किसान एकता संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश, सांगवान खाप के चौधरी बालिस्टर, थाम्बा चौधरी ब्रजपाल बडौत, थाम्बा चौधरी रामकुमार बामडोली आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *