अधिवक्ता के सुपुत्री के विवाह समारोह में पत्रकार अधिवक्ता तथा समाजसेवियो ने की शिरकत ।
लखनऊ महानगर ।
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी अपने पदाधिकारियों के साथ वैवाहिक स्थल द गोल्डेन सेलिब्रेशन महानगर , अधिवक्ता नकुल प्रसाद यादव के सुपुत्री के शुभ विवाह की मधुर मंगलमयी बेला पर पहुंचकर नवदम्पत्ति को अपने स्नेहिल भाव से आर्शीवाद की मृदुल ज्योत्सना से अभिसिंचित किया, तथा जुगल जोड़ी को सुखमय जीवन यापन करने के लिए परमपिता परमेश्वर से मंगल कामना किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह , अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव एस० के द्विवेदी , प्रदेश प्रवक्ता पं० उमाशंकर बाजपेई , प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील , जिला सचिव हरिशंकर शर्मा , साथ में समाज सेवक रंजन यादव सहित हजारो की संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता , समाज सेवियो ने उपहार स्वरूप भेंट देकर आर्शीवाद दिया ।