जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक महामंत्री लालमन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिला जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक महामंत्री लालमन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल आज दिनांक 10-12-24 को गोरक्षनाथ मंदिर मे उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महारज से मिलकर ध्वस्तीकरण निर्माण से विस्थापित हो रहे अधिवक्ताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में मांग पत्र प्रस्तुत किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बिना अधिवक्ता के न्यायालय की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती। प्रयागराज के तर्ज पर बहुमंजिली इमारत बनाकर प्रत्येक अधिवक्ता की बैठने की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि वह समय परिवर्तित हो गया जब जिले का जिलाधिकारी झोपड़ी में बैठकर कार्य करता था। गोरखपुर में ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट एवं अधिवक्तागण के बैठने की सर्वोत्तम व्यवस्था की जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल मे जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक, महामंत्री लालमन, पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व श्री विवेक सरकारी पूर्व जिला शासकीय विशेष शासकीय अधिवक्ता राजस्व कार्यालय अधीक्षक श्री वेद प्रकाश दूबे अधिवक्ता राजस्व / वर्तमान श्री विरेन्द्र सम्मिलित रहे ।
Related Posts
अधिवक्ता की दो दिन पूर्व निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया था
- Komal
- December 29, 2024
- 0