“रक्तदान संस्थान से प्रेरित होकर नायरा पेट्रोल पंप के प्रबंधक पवन तिवारी ने किया स्वैच्छिक रक्तदान”
“रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर किया सम्मानित”
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की जनसेवा से प्रेरित होकर नायरा पेट्रोल पंप, भदरी हाउस, प्रतापगढ़ के प्रबंधक ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। पेट्रोल पंप के प्रबंधक 23 वर्षीय पवन कुमार तिवारी पूर्वी सहोदरपुर, भगवा चुंगी, सदर, प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं। जिनके द्वारा आज जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष जाकर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान किया गया। रक्तदाता पवन तिवारी विगत कई वर्षों से रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के संपर्क में है। पवन तिवारी ने बताया कि रक्तदान संस्थान समाज के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त, कंबल, स्वेटर, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। मैं रक्तदान संस्थान हेतु आज जीवन में पहली बार रक्तदान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में कर रहा हूं। अब मैं भी रक्तदान संस्थान का सदस्य बन चुका हूं और जीवन भर रक्तदान संस्थान हेतु स्वैच्छिक रक्तदान व अन्य समस्त प्रकार का सहयोग करता रहूंगा। रक्तदान के उपरांत रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा रक्तदाता पवन को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर निर्मल पांडेय, पवन नंदन भट्ट, मूरत लाल यादव, संदीप मिश्रा, रोहित कुमार, मखदूम, अरविंद कुमार, महेंद्र कुमार, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट