सुनील पाठक पूर्वांचल ब्यूरो
गोरखपुर 30, 10 ,25, गोरखपुर के सेंटएंड्रयूज कॉलेज परिसर में साय 5:00 से (बाबूजी धर्म नारायण दुबे एवं धर्मपत्नी राधा दुबे)का आज प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम आयोजन समाजसेवी एवं भाजपा नेता तथा बाबूजी के सुपुत्र भूलेंद्र नारायण दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा एक जमाना था मां-बाप को लोग भगवान का दर्जा देते थे आज जमाना है धन कमाने के चक्कर में लोग अपने मां-बाप को वृद्ध आश्रम तक पहुंचा देते हैं ताकि हमारा जीवन आराम से कर सके। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए मां-बाप भगवान का रूप होते हैं उनकी सेवा में ही जीवन का असली सुख है। वही पुण्यतिथिआयोजक भोलेंद्र दुबे मीडिया से बातचीत में बताया की मां-बाप बच्चों को शिक्षा दीक्षा और पाल पोस इस योग्य बनाते हैं की यही बच्चे आगे चलकर मां-बाप का सहारा बनेंगे लेकिन ऐसा कम ही होता है। समाज के लोगों से यह अपील करते हैं कि हर बच्चा अपने मां-बाप की सेवा करें और उनका आशीर्वाद से अच्छे कार्यों में उनका नाम रोशन करें। यही सपना होता है हर मां-बाप का। पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आते-जाते लोगों ने भंडारे का स्वाद चखा और बाबूजी का आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम शाम को 5:00 से रात्रि 10:00 तक चला लगभग सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
