प्रतापगढ़, कुंडा। मानिकपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनूप कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) और उनकी भाभी आनंद मोहिनी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों कुंडा में अल्ट्रासाउंड कराने जा रहे थे, जब पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा बड़गांव फ़तेहुल्लापुर के पास हुआ।
अनूप कुमार उपाध्याय अपने भांजे पंकज मिश्रा के साथ बाइक पर कुंडा जा रहे थे आनंद मोहिनी, जो बीमार चल रही थीं, का अल्ट्रासाउंड कराना था।
पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अनूप कुमार और आनंद मोहिनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को सीएससी कुंडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनूप कुमार उपाध्याय की 9 माह की बेटी रिधि है। उनकी पत्नी प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल है।आनंद मोहिनी के पति अवधेश उपाध्याय बीमार रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं अचित (15 वर्ष) और नैन उपाध्याय (13 वर्ष) पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
दर्दनाक हादसे में हुई दो लोगों की मौत
