रक्तदान करना हमारा उत्तरदायित्व: सीओ

Spread the love

  • विश्व रक्तदान दिवस पर सीएचसी कुंडा में इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 23 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
    कुंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस पर इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव त्रिपाठी व इंस्पेक्टर अवन दीक्षित ने फीता काटकर किया। इसके बाद जिला अस्पताल ब्लड बैंक की काउंसलर कुसुम लता गुप्ता की अगुवाई में लैब टेकनीशियन आशिक अली, शिवम, सौरभ, वार्डबॉय महेंद्र व आशुतोष की टीम ने लोगों से रक्त निकालने की कार्यवाही की। रक्तदान शिविर में सीओ अमर नाथ गुप्ता, इंस्पेक्टर अवन दीक्षित, एसआई धर्मेंद्र वर्मा, सिपाही जाहर सिंह, संगठन के संस्थापक वीसी मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार, जिला संरक्षक अजय मिश्रा, तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महामंत्री संदीप साहू, सोनू गुप्ता, अजीत मिश्रा, दिनेश पाल, संदीप साहू, मुनेश्वर पांडेय, देवेंद्र अग्रहरि, अमित अग्रहरि, आलोक मिश्रा, अमर नाथ यादव, संदीप यादव, अमित कुमार गुप्ता, शिव शंकर मौर्या, कृपालु महाविद्यालय की छात्रा खुशी मिश्रा व शालिनी यादव समेत 23 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को सीओ अजीत सिंह, इंस्पेक्टर अवन दीक्षित, सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव त्रिपाठी समेत अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद रक्तदान करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ० रोहित सिंह, वीसीपीएम आशीष द्विवेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद शुक्ला, रामू पांडेय, काशी राणा, संजय शुक्ला, शिवेंद्र तिवारी, अंकुश यादव, अमित पटेल, अर्जुन पाल, अनुराग तिवारी आदि मौजूद रहे।
    प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *