सकुशल सम्पन्न हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

Spread the love

डीएमओ संजय मिश्र ने व्यक्त किया आभार

सख्ती का आलम जिले में नहीं मिला एक भी नकलची

 अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की मुंशी मौलवी आलिम कामिल और फाजिल की परीक्षा के चौथे दिन की प्रथम पाली में कुल 1535 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें से 1088 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 447 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार उपस्थित 71 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे 29 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे जबकि द्वितीय पाली में कुल 393 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें से 325 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 82.7 एवं अनुपस्थिति का प्रतिशत 17.3 रहा | इस दौरान परीक्षा के लिये नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दल लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा की निगरानी करते रहे |
      जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा अलमर्कजुल इस्लामी दारुल फिक्र दरगाह रोड़ बहराइच, मदरसा मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया बहराइच, एवं मदरसा जामिया गाजिया फैजुल उलूम बख्शीपुरा बहराइच का औचक निरीक्षण कर बताया कि जनपद के सभी 11 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आथ सम्पन्न हो गयीं | कहीं से किसी भी प्रकार की गडबडी अभी तक नहीं मिली है | परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत सभी फ्लाइंग स्क्वायड,  सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सघन जांच की । उड़ाका दलों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाल और परीक्षा कक्षों में पहुंचकर औचक निरीक्षण भी लगातार किया ।
      जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि परीक्षा की शुचिता कायम रहे इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को प्रमुख सचिव के निर्देशों के अनुसार कैमरे की निगरानी में मदरसा बोर्ड कि परीक्षा करवा गयी है। नकलविहीन परीक्षा के लिए की जा रही सख्ती का नतीजा है कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं एवं जनपद में अभी तक एक भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया है । 
 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर सभी कक्ष निरीक्षकों, केन्द्र/ सह केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सचल दल के सदस्यों एवं सभी परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया |

संजय मिश्र
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *