महाराजगंज, श्याम देयूंरवा, डीएम अनुनय झा के निर्देश पर बुधवार को श्याम देयरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जबत किए गए शराब को नष्ट कराया। नष्ट किए गए शराब को वर्ष 2023 24 के कुल 90 मामलों में 1250 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 271 पेटी बंटी बबली शराब को बरामद किया था। अवैध शराब को जेसीबी रौध कर नष्ट कर दिया गया ।श्यामदेयरवा थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण के दौरान तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह, ने कहा कि जब शराब विनष्टकरण के लिए कोर्ट से अनुमति और डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में विनाश की गई। कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर सकत हैं। शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि शराब के शराबबंदी शराब विनस्तीकरण किसी भी सूरत में पनपना नहीं दिया जाएगा कहा शराब बंदी और शराब बि नष्टि कारण को पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी मुहिम है जिसे हर हाल में पूरा की जा रही है उन्होंने कहा कि शराब और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है शराब विनष्टीकरण के दौरान तहसीलदार पंकज शाही, नायक तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह, वरिष्ठ उपनिरक्षक शंभू सिंह, हेड मोहरिर अभय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
पुलिस ने नष्ट कराया ढाई लाख रुपए का अवैध शराब
