दरोगा बनकर युवक से की 95000 की ठगीगोरखपुर, विकास

Spread the love

दरोगा बनकर युवक से की 95000 की ठगी
गोरखपुर, विकास नगर विस्तार के रहने वाले आदित्य दुबे से 95000 की ठगी हो गई। फोन कर लखनऊ क्राइम ब्रांच का दरोगा बता कर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद दो बार खाते में 60000 और 35000 रुपए मंगवाए। आशंका होने के बाद पीड़ित ने गोरखनाथ थाने में तहरीर थी मंगलवार को पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
आदित्य कुमार दुबे ने पुलिस को तारीख में बताया कि 10 फरवरी को दिन में 11:30 बजे उसके पास फोन आया। बताया कि लखनऊ पुलिस मुख्यालय से सी भरत सिंह बोल रहा हूं उसने कहा कि उसके मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक बातें प्रसारित की जा रही है शिकायत मिली है पुलिस जांच करने जाएगी इसमें गिरफ्तारी भी होगी। कथित दरोगा की धमकी के दर से उसके खाते में रुपए भेज दिया एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर फर्जी दरोगा पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच वह साक्षय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से फोन आने पर लोगों को सतर्क रहना चाहिए पुलिस कभी भी फोन का रुपए नहीं मांगती है और नहीं जेल भेजने की धमकी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *