महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के सुखद सुगम अनुभव हेतु *UPGovt एवं *UPPolice* कृत संकल्पित है
यातायात हेतु महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थी, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहें है। सप्ताह के अन्त में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के दृष्टिगत यहाँ तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसबल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आयी उनका सफल निस्तारण किया गया है । मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है।
महाकुंभ2025 आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें, सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें, क्योंकि विभन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं है । हम लोग दिन रात इसी व्यवस्था में लगे हुए है कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो और यातायात भी सुचारु रूप से चलता रहे, अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें।
हम लोग द्वारा ANPR एवं AI Enabled कैमरा का प्रयोग करने के साथ-साथ टोल तथा नजदीकी जनपद के अधिकारियों से भी यह जानकारी प्राप्त करते है कि किस मार्ग से कितने वाहन आ रहे है जिससे समुचित व्यवस्थाएं उस मार्ग पर की जा सके ।
माघी पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, प्रयागराज शहर में भी शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है।
आम आम जन से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना अथवा अफवाह ना फैलाएं, यातायात संबंधी जो भी चुनौती आयी है उसका हम लोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर एवं अथक प्रयास करके सभी समस्या का निस्तारण किया गया है।
तरुण गाबा, पुलिस आयुक्तप्रयागराज*
B.A. उत्तर प्रदेश क्राइम संवाददाता प्रयागराज दीपक कुमार