रेलवे की परीक्षा देने आई महिला की स्कूटी से 3लाख रुपए कीमत के जेवरात, मोबाइल 8हजार नकद सहित जरूरी दस्तावेज चोरी,

Spread the love


परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों पर प्लान बना कर चोरी करने का लगाया आरोप।
जबरन जेवरात मोबाइल नकदी आदि डिग्गी में रखवाने का आरोप,
चाभी भी जमा कराई।
कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता का बड़ी मशक्क्त से दर्ज किया एफआईआर।

लखनऊ। संवाददाता

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर सोमवार अपराह्न रेलवे की परीक्षा देने आई महिला की स्कूटी की डिग्गी से लाखों रुपए कीमत के जेवरात, मोबाइल,नकदी समेत जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए, पीड़ित महिला ने परीक्षा केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों पर प्लान बना कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी और एफआईआर दर्ज कराई,आरोप है कि दो दिन बाद कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।

प्रियंका शुक्ला , पति का नाम उज्जवल प्रकाश,पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेन्ट सुशांत गोल्फ सिटी,अंसल लखनऊ में रहती हैं ।
प्रियंका शुक्ला ने बताया कि वह बीते सोमवार अपराह्न 3बजे
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा NTPC स्नातक स्तर देने के लिये , अपने परीक्षा केन्द्र पवन ऑनलाईन सॉल्युशन विद्या प्लाजा (कृष्णा नगर)आई थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय तलाशी के दौरान वहाँ उपस्थित कर्मचारी के द्वारा बताया कि आप अपनी चैन ,कंगन, अंगूठी, बिछिया और मोबाईल सब कुछ अपनी गाड़ी में रख कर आओ,
जब ज्वैलरी नकदी आदि डिग्गी में रखने पर आपत्ति जताई तो वहां उपस्थित कर्मचारी सुरेन्द्र द्विवेदी, रिषभ गुप्ता, अबरार हुसेन, सन्दीप मिश्रा, दबाव बनाने लगे कि सारा सामान अपने वाहन में रख कर आओ नहीं तो आपको परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।
पीड़ित का कहना था कि उपस्थित लोगों ने गाड़ी और सामान की सुरक्षा, परीक्षा केंद्र की है।
जब वह सारा सामान डिग्गी में रख कर केंद्र में जाने लगी तो स्कूटी की चाभी आकाश और दीपक के पास जमा करने को कहा।और यह भी कहा कि गाडी व सामान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी परिसर के कर्मचारियों की होगी।
कर्मचारी आकाश के पास वाहन की चाभी जमा कराने पर प्रार्थिनी को किसी प्रकार का टोकन नहीं दिया गया।

डिग्गी खोली तो जेवरात मोबाइल नकदी समेत सारा सामान गायब –

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जब वह परीक्षा केंद्र से बाहर निकली और कर्मचारी आकाश से चाभी लेकर डिग्गी खोली तो उसमें रखा सारा सामान गायब था।

शिकायत करने पर की अभद्रता, और भगाया –
प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सारा सामान गायब देखकर वह सदमें में आ गयी और रो-रो कर बुरा हाल हो गया, बैगेज काउन्टर में तैनात आकाश के पास जाकर जब पूछा कि मेरा सामान कहा है तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता आपके के वाहन की रखवाली करने थोड़े बैठे है।

आर पी एफ जवानों की मौजूदगी में चोरी –

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि वहां उपस्थित आर०पी०एफ० के जवानो से मदद की गुहार लगायी लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनी तभी प्रार्थिनी ने ऊपर जाकर परीक्षा केन्द्र के कर्मचारियों से सम्पर्क किया और सी०सी०टी०बी० फुटेज दिखाने की मांग की लेकिन परीक्षा केन्द्र में उपस्थित अबरार हुसैन, सुरेन्द्र द्विवेदी सन्दीप मिश्रा, सिक्योर्टी गार्ड व अन्य उपस्थित कार्मचारियों द्वारा अपशब्दों व अभद्रत्ता पूर्वक दुर्वव्यहार करते हुये परीक्षा केन्द्र से धक्के मार कर भगा दिया गया।
सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी डॉयल 112 व सम्बन्धित थाने सहित ए०सी०पी० कृष्णा नगर को सूचना दी गयी जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गयी।

इन पर लगाया आरोप –
प्रियंका ने बताया कि
परीक्षा केन्द्र में उपस्थित सुरेन्द्र द्विवेदी, आकाश रिषभ गुप्ता सन्दीप मिश्रा, अबरार हुसैन, सहित परीक्षा केन्द्र के अन्य अज्ञात कार्मचारियों ने प्लान और सोची-समझी साजिस के तहत चोरी को अजाम दिया गया जिसमें अबरार हुसैन की महत्व पूर्ण भूमिका है।

यह सामान हुए चोरी –

वीवो 25 प्रोमोबाइल,35 हजार रुपए

सोने की चैन,व उसमें लगा हुआ लॉकेंट , सोने के कंगन जोड़ी, अगूठी, तीन (डायमन्ड सोने, पैर की बिछिया।
जिनकी कीमत करीब रु. 3,00,000/रुपए।
नगद रूपये रु. 8,000/-

3 ए०टी०एम डेबिट कार्ड (पी० एन०बी० प्लैटिनम् नबम्यत्त बैंक, जिला सहकारी बैंक)

आधार कार्ड (पति-उज्जवल प्रकाश)
पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स फनटूरा के दो कार्ड, अन्य दस्तावेजः ।

दिशा निर्देश का उल्लंघन कर की चोरी –

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि,परीक्षा देने बालो के अनुदेश में बिन्दु संख्या 7 के तीसरे अंक तीसरे पैराग्राफ में यह स्पष्ठ लिखा है कि तलाशी के दौरान धातु की पहनने वाली वस्तुएँ जैसे धार्मिक प्रतीक चुड़ियों, व गहने, कंगन पहने हुये पाये जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षाहाल के अन्दर उनके काल लेटर में उपयुक्त पृष्ठाकंन के साथ अनुमति दी जायेगी। ताकि ऐसे उम्मीदवारी के लिये निरीक्षक अतिरिक्त सतर्क रहे।

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर से जब जानकारी के लिए दो बार उनके सीयूजी नम्बर पर फोन किया तो उन्होंने कहा जाँच पड़ताल की जारही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *