बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत बड़ौत हाइवे पर नैथला मोड़ के पास शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर का शुभारम्भ हो गया। समिति से जुड़े नरेश चौहान ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 28 जुलाई से होना था लेकिन कावड़ियों की बढ़ती संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए समिति के सदस्यों ने एक दिन पहले ही शिविर में कावड़ियों की सेवा प्रारम्भ कर दी हैं। समिति के अंशुधर भारद्वाज ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रहने, खाने और चिकित्सा की सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। समिति के सभी सदस्य तन, मन, धन से कावड़ियों की सेवा कर रहे है। समिति के विकास शर्मा ने बताया कि शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। शिविर में कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी। शिविर संचालन में मोहर सिंह, मोहनपाल, नरेश कश्यप, मास्टर राजकुमार चौधरी, राजेन्द्र, वीरसेन, बाबा कंवर नाथ, डॉक्टर बाबू खान सहित अनेकों लोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।