बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर गांव में गौरीपुर पुल के निकट स्थित बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम में कावड़ शिविर का शुभारम्भ हो गया। शिविर के संचालक अर्जुन प्रधान निवाड़ा और योगेश चौहान बागपत ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रहने, खाने, चिकित्सा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। बैकुंठ धाम अनाथ व वृद्ध आश्रम के संचालक सतीश कुमार ने कहा कि कावड़ियों को आश्रम में किसी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। शिविर में चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे डॉक्टर राजीव खत्री बाकनेर हरियाणा ने कहा कि वे अब तक अनेकों भोलो का इलाज कर चुके है, भोलो की सेवा करना उनको बहुत अच्छा लगता है। राजपाल सिंह गौरीपुर ने बताया कि समाज के लोग कावड़ शिविर में सेवा प्रदान कर रहे है। गौरीपुर के सतपाल प्रधान, प्रियदेव स्वतंत्र नगर सहित अनेकों लोग कावड़ शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।