अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कबीर खान फ़िल्म्स ने दो फ़िल्मों के लिए मिलाया हाथ

Spread the love

लखनऊ। मुंबई , इंडिया के लीडिंग कंटेंट स्टूडियोज में से एक अप्लॉज एंटरटेनमेंट, जिसे ब्लैक वारंट, स्कैम, क्रिमिनल जस्टिस, तनाव, अनदेखी जैसे कामयाब शो के लिए जाना जाता है, ने अब बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर कबीर खान के साथ मिलाया है। ये दो दिग्गज मिलकर सिनेमा की दुनिया में दो नई धमाकेदार कहानियां लेकर आ रहे है। आपको बता दें, कबीर खान एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, 83, और चंदू चैंपियन जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल पहले ही जीत चुके हैं। अब कबीर खान और अप्लॉज एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर दो फिल्में को-प्रोड्यूस करने जा रहे है। इस सहयोग में कबीर खान की एक अहम भूमिका होगी। यह साझेदारी कबीर के सिनेमाई विजन को अप्लॉज एंटरटेनमेंट की शानदार कहानियों के प्रति कमिटमेंट के साथ जोड़ती है, जो आज के दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने के साथ-साथ एंटरटेनिंग होने का भी वादा करती हैं। इस साझेदारी के साथ अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने थिएट्रिकल फिल्मों के जीवंत स्पेस में एक अहम कदम उठाया है और कबीर खान के लीडरशिप में दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को सिनेमाई प्रतिभा का मजा मिलेगा।
इस सहयोग पर बात करते हुए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर नायर ने कहा, “कबीर के साथ हमारी साझेदारी स्टोरी टेलिंग के लिए हमारे आपसी प्यार से प्रेरित है। अप्लॉज में, हमारा विज़न दमदार क्रिएटिव लोगों के साथ मिलकर ऐसी कहानियां बताना है जो यूनीक, विशिष्ट और पॉपुलर हों, और सार्थक तरीकों से दर्शकों के साथ जुड़ती हों। हम कबीर के साथ आने वाले एक्साइटिंग वक्त का इंतजार कर रहे हैं।”वहीं फिल्ममेकर कबीर खान ने कहा, “अप्लॉज के साथ यह सहयोग एक नैचुरल फिट है क्योंकि हम दोनों ऐसी कहानियों के लिए जुनूनी हैं जो लोगों के दिलों में गूंजती हैं। इस साझेदारी की खूबसूरती रचनात्मक स्वतंत्रता में बसी है, और मैं समीर और उनकी अविश्वसनीय टीम के साथ इस रोमांचक सफर पर निकलने के लिए रोमांचित हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *