महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति

Spread the love

महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज़-5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ किया गया है।

दिनांक 08.10.2024

लखनऊ ।।जिलाधिकारी , के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्त्व मे दिए कार्ययोजना की थीम शक्ति संवाद कार्यक्रम ए0डी0सी0पी0 (मध्य) कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को महिला कल्याण विभाग का मोमेंटो व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। संवाद कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के लाभपरक योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को बुलाकर मुख्य अतिथि ए0डी0सी0पी0 (मध्य) मनीषा सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मग, टोपी एवं चॉकलेट दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने महिलाओं और बालिकाओं से योजना में मिली धनराशि के बाद उनके जीवन में क्या परिवर्तन आया उसपर चर्चा की गयी। थानाध्यक्ष महिला थाना मंजू पांडे द्वारा महिलाओं को जागरूक किया कि अगर कोई परेशानी होती है तो आप महिला थाना अवश्य आए आपको थाना पूरा सहयोग करेगा। मुख्य अतिथि ने बालिकाओं एवं महिलाओं के मध्य योजना के बारे में बात की और सबको साइबर क्राइम से अवगत कराया एवं टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में बताया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी वैष्णवी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन जयादेवी, वन स्टॉप सेंटर की समस्त टीम उपस्थित रही। वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *