सुफ्फह फाउन्डेशन की पहली वर्षगाँठ पर अतिथियो को मोमेन्टो भेंट कर , छात्र छात्राओ को वितरण किया प्रशस्ति पत्र

Spread the love

लखनऊ :

तेलीबाग राजीवनगर में चार अगस्त दिन रविवार को सुफ्फह फाउन्डेशन की पहली वर्ष गाँठ पर आये हुए अतिथियो को राष्ट्रवादी गोल्ड मेडलिस्ट मौलाना वसीम के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि खरिका प्रथम के पार्षद के० एन० सिंह, विशिष्ठ अतिथि शरीफुल हसन, अति विशिष्ठ अतिथि अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन एवं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी , अतिथि उच्चन्यायालय अधिवक्ता एन० पी० मिश्रा, समाज सेवक खरिका वार्ड प्रथम पार्षद उपविजेता मो० शकील , विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य अंकित जयसवाल, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल वृन्दावन ईकाई के उपाध्यक्ष शवकत अली , समाज सेवक एवं सहयोगी चाँद , मंच का संचालन कर रहे दो दूक मिडिया के चीफ एजूकेटिव दया शंकर चौबे , सभी को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ देकर मोमेन्टो भेंट कर स्वागत करते हुए बढ़ाया मान सम्मान । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के० एन० सिंह ने अपने वक्तव्य में सुफ्फा फाउन्डेशन के लिए हर संम्भव मदद करने का आश्वासन दिया, तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष / भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी ने अपने विचार रखते हुए छात्र / छात्राओ को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला , इसके बाद उच्च न्यायालय अधिवक्ता एन० पी० मिश्रा ने सुफ्फह फाऊंडेशन को कानूनी सलाह एवं मदद करने का भरोसा देते हुए छात्र / छात्राओ का हौसला अफजाई किया , समाज सेवक मोहम्मद शकील ने अपने वक्तव्य में मौलाना वसीम के लिए शेरो शायरी के अंदाज में काफी सराहना किया । इसके उपरान्त सुफ्फह फाउडेशन के कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र / छात्राओ को आये हुए सभी अतिथियो के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर सुफ्फह फाउन्डेशन की वर्ष गाँठ पर राष्ट्रवादी मौलाना वसीम को माला पहनाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । इस आयोजित अवसर पर सभी सम्भ्रांत जन एवं समाज सेवी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *