बरेली का हररुनग्ला सब स्टेशन का हाल

Spread the love

ब्यूरो नागेश गुप्ता
–———————————-
फोन बिज़ी टोन पर, कर्मचारी चैन की बंसी बजाते और जनता हलकान
बरेली।आपने जिस नम्बर पर काल किया है,वह व्यस्त है.कृपया प्रतीक्षा करें या कुछ समय बाद काल करें.अमूमन इस तरह की आवाज़ आपको अपने फोन में तब सुनाई देती है,जब आपने जिसको कॉल किया है,वह किसी और से बात कर रहा हो,लेकिन अपने हररुनगला बिजली घर का मामला कुछ और ही है.यहाँ के फोन पर आपको ये अल्फ़ाज़,तब सुनाई देंगे,जब इस बिजली घर से जुड़े किसी इलाके में बिजली का फाल्ट हुआ हो,और लोग गर्मी से बेहाल हो,बिजली न होने की शिकायत बिजली घर पर दर्ज कराना चाहते हों.
हररूनगला सब स्टेशन की कहानी का खुलासा तो कल तब हुआ,जब शाम साढ़े पांच बजे बिजली जाने के बाद इस सब स्टेशन पर फोन करते-करते और बिज़ी टोन सुनते-सुनते मन उकता गया.कई और परेशानहाल लोग इसी काम पर लगे थे.उसी वक़्त एक सज्जन ने ये पीड़ा सुनकर जो राज़ खोला,तो हक़ीक़त पता चली.शिकायत दर्ज कराने को जेई का फोन मिलाया,मगर उन्होंने जैसे फोन न उठाने की कसम खा रखी हो.
जेई साहब को उन सरकारी आदेशों की भी शायद कोई फिक्र नहीं या फिर कहें कि जनता का फोन उठाने के सरकारी आदेश महज़ दिखावा हैं,क्योंकि जेई का फोन कल ही नहीं,ज़्यादातर उठता ही नहीं,अलबत्ता एसडीओ के बारे में बताया गया कि जो उनसे संपर्क कर लेता है,उसको कुछ राहत मिल जाती है.
दरअसल ये सारी स्थिति हररूनगला सब स्टेशन की बदइन्तज़ामियों के चलते हैं.इस सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं,और लोगों को लम्बे-लम्बे वक़्त के लिए परेशान रहना पड़ता है.बिजली व्यवस्था में सुधार के तमाम सरकारी दावे इस सब स्टेशन पर खोखले साबित होते हैं,और लोग फोन करके उनको बिजली वालों को परेशान न करें,इसलिए सब स्टेशन का फोन बिज़ी टोन पर डालकर रख दिया जाता है.शायद कोई बिजली अफसर इस सब स्टेशन की इस हरकत पर ध्यान दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *