थाना कुण्डा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, धमकी व अवैध धन वसूली से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
मिली जानकारी के अनुसार वादी के तहरीर पर 01.01.2025 को प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत भगवत तिराहे पर आलिया जनसेवा नाम से संचालित जनसेवा केन्द्र पर आधार कार्ड में संसोधन तथा नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर डरा धमका कर लोगों से अनुचित लाभ लेने के संबंध में थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 01/25 धारा 318(3)/318 (4)/308(2) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुण्डा श्री सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 गिरीश मय हमराह आरक्षी सुशील पटेल, आरक्षी विशाल मौर्या, व आरक्षी मोरध्वज द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/25 धारा 318(3)/318 (4)/308(2) बीएनएस से संबंधित 03 अभियुक्तों, 1. मो0साकिर पुत्र महफूज अहमद निवासी बरई, थाना कुण्डा, प्रतापगढ़, 2. मो० एहतेशाम पुत्र इम्तियाज निवासी गंगापुर ताजपुर थाना कुण्डा, प्रतापगढ़, 3. मो० मोनिस पुत्र मो० मुनव्वर निवासी अंखोरिया थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के करेंटी बायपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
थाना कुण्डा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, धमकी व अवैध धन वसूली
