“जिलाधिकारी ने गरीबों, असहायों को कम्बल का किया वितरण एवं रैन बसेरों व अलाव जलने वाले स्थलों का किया निरीक्षण”
“जनपदवासी गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को जनपद में स्थापित रैन बसेरा की सूचना अवश्य दें- जिलाधिकारी”
“शीतलहर के दृष्टिगत कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति खुले में न सोये- जिलाधिकारी”
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ जनपद में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, कमजोर वर्ग को राहत दिलाने के लिये जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मंगलवार को देर रात्रिकाल में विभिन्न स्थलों पर जाकर लोगों को कम्बल का वितरण किया तथा जनपद में स्थापित रैन बसेरों व अलाव जलने वाले स्थलों का निरीक्षण भी किया। रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय व्यक्तियों व बच्चों को आने वाले नये वर्ष की बधाई दी। डीएम ने रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचकर वहां पर बने रैन बसेरा व जल रहे अलाव का निरीक्षण किया एवं इस दौरान वहां पर उपस्थित गरीब, असहायों को कम्बल का वितरण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान एआरएम रोडबेज से बसो के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने भंगवा चुंगी चौराहा पहुंचकर अलाव का निरीक्षण किया तो मौके पर अलाव जलता हुआ पाया गया। रेलवे स्टेशन पहुंचकर जिलाधिकारी ने आने जाने वाले यात्रियों से वार्ता की और वहां पर निराश्रित एवं असहाय लोगों को कम्बल का वितरण भी किया।
इसी प्रकार डीएम ने तुलसीसदन (हादीहाल) में बनाये गये रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां पर बनाये गये रजिस्टर का अवलोकन किया एवं गरीबों एवं असहायों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने चौक घण्टाघर चौराहा पहुंचकर अलाव का निरीक्षण किया एवं वहां पर गरीब, असहायों को कम्बल का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठण्ड के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर अलाव जलता रहे, ठण्ड के दौरान कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति सड़क के किनारे खुले में न सोने पाये, यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाये तो उसे रैन बसेरा में भेजवाया जाये। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में 74 अलाव हेतु चिन्हित स्थल एवं 21 रैन बसेरा बनाये गये हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत रात्रिकाल में भ्रमण कर अलाव का निरीक्षण करते रहें। यदि कहीं पर आवश्यकता है तो अलाव अवश्य जलवायें व कम्बल का वितरण भी करायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि रात्रिकाल में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति आये तो उसे जनपद में स्थापित रैन बसेरा की सूचना अवश्य दें, जिससे वह रैन बसेरा में पहुॅचकर ठण्ड से बच सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी आदि उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने गरीबों, असहायों को कम्बल का किया वितरण एवं
