प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान की उपस्थिति में वोटिंग द्वारा अध्यक्ष का चुनाव कराने सहित कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बिजनौर- पत्रकारों की विश्व स्तरीय सबसे बडी संस्था आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा की जिला बिजनौर युनिट की एक महत्वपूर्ण बैठक आजाद पब्लिक स्कूल हवेली तला नजीबाबाद मे आयोजित हुई जिसमे आईरा जिला बिजनौर टीम के उपाध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ पत्रकार जीशान नजीबाबादी के नाम की घोषणा की गयी तथा पत्रकार एव पत्रकारिता से जुडे अनेक मुद्दो पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर वर्तमान पत्रकारिता एव प्रशासन के बीच पैदा होते गतिरोध एव संगठन विस्तार पर वरिष्ठ पत्रकारो ने अपने विचार रखे ।
बैठक का संचालन कर रहे नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी ने पत्रकारो के होरहे लगातार उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए पत्रकारो से एक जुट होकर जिले मे एक मजबूत टीम के रूप मे संघर्ष करने का आह्वान किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे आईरा जिला संयोजक शहजाद मलिक ने जिले मे संगठन के संचालन हेतु अनेक मुद्दो पर प्रकाश डाला तथा जिला तहसील एव ब्लाक अध्यक्षो तथा टीम के अन्य सदस्यो के बीच निरंतर संवाद बनाए रखने तथा एक इकाई के रूप मे सक्रिय रहने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आईरा बिजनौर के जिला संयोजक शहजाद मलिक उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी सहित सभी पदाधिकारियों ने लखनऊ से आए प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान सहित सभी वरिष्ठ पत्रकारों का फूल माला पहना कर स्वागत किया ।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एम्बेसेडर डाक्टर मोहम्मद तारिक़ ज़की तथा प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान जी ने उतराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी से सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट सहित विभिन्न प्रांतो के मुख्यमंत्रियों, सांसदो आदी सक्रिय राजनितिज्ञो से मिलकर देश मे पत्रकार सूरक्षा कानून लागू करवाने हेतु परिश्रम कर रहे हैं वो हम सबके लिए गौरव की बात है, हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनहे जिले मे एक मजबूत एव सशक्त टीम के रूप मे सक्रीय होकर उनका मनोबल बढाए ।
आईरा नजीबाबाद युनिट के नगर अध्यक्ष मुशर्रफ अली ने कहा की नजीबाबाद की टीम हर समय पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला इकाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से खडी है हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व एव प्रदेश नेतृत्व जिस प्रकार पूरे देश मे पत्रकार सूरक्षा कानून लागू करवाने हेतु परिश्रम कर रहा है अत हमारा भी दायित्व बनता है कि हम एक मजबूत जिला इकाई के रूप मे सक्रिय रहकर यहाँ के पत्रकारों की समस्याओं को जिला स्तर से ही निष्पादित कराकर उनका भार कम करें ।
आईरा कीरतपूर युनिट के नगर अध्यक्ष मुसैब सिद्दीकी ने कहा कि कीरतपूर टीम निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है टीम लगातार सक्रीय रहकर अन्य पत्रकारों को भी जोडने का प्रयास कर रही है जिसमे अच्छे नतीजे भी आ रहे हैं, कीरतपूर युनिट का नगर उपाध्यक्ष सलीम राशिद ने पत्रकारो से एक दूसरे की कमियां निकालने की अपेक्षा एक दूसरे का सहयोग कर पत्रकार एकता बनाए रखने पर काम करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन मे प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार ए एस खान ने एक शेर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि ।
सलेब ओ दार के किस्से रकम होते ही रहें गे।
और क़लम की जुम्बिशो पर सर क़लम होते ही रहें गे।।
श्री खान ने आगे कहा कि हम सब कलम की दुनिया के सिपाही है, ये कलम विश्व की अनेक सफल क्रांतियों का सूचक रहा है, भारत की आजादी मे भी इस कलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
आज के दौर मे भले ही पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है, पत्रकारिता की जगहा मीडिया मंडिया सज गयी है जहा खबरो के रूप मे सडा गला सभी प्रकार का माल अच्छी पैकिंग और पत्रकार रूपी माडलो के माध्यम से बेचा जा रहा हो, तथा इनके माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र मे असमाजिक तत्वो की घुसपैठ बढ गयी हो, मगर कलम घिस्सू पत्रकारो तथा प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी बनी हुई है, आज भी शासन तथा प्रशासन एक छोटी सी खबर छपने पर हरकत मे आ जाता है, अत आईरा संगठन से जुडे पत्रकारो को संगठन को मजबूत करने के साथ साथ अपनी पत्रकारिता के स्तर को भी निरंतर उठाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता शासन एव आम जन के बीच पुल का काम करती है, पत्रकार का काम सरकार की योजनाओ नीतियो को जन-जन तक पहुंचाना तथा आम जन की समस्याओ को गरीब दबे कुचले वर्गो की पीडा को सरकार तथा प्रशासन तक पहुंचाना होता है, हमारी कलम मे अगर धार होगी तो हमारी कलम ही वर्तमान परिदृश्य मे उभरी अनेको समस्याओ के समाधान का कारक बन जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान ने अपनी बात का समापन एक शेर के ही माध्यम से करते हुए आगे कहा कि ।
इज़हार ए तमन्ना पर कटती थीं ज़बाने जब
उस वक्त कहां थे ये अंदाज़ ए बयां वाले ।
हम अपना खून ए दिल लेकर बाजार मे आए हैं ।
क्या दाम लगाएंगे ये लफ़्ज़ो की दुकां वाले ।।
बैठक मे उपस्थित सभी आईरा सोल्जर्स ने नवनियुक्त आईरा जिला उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी को शुभकामनायें दीं तथा उनसे जिला बिजनौर मे एक सशक्त आईरा टीम गठित करने की अपेक्षा की ।
बैठक मे पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने हेतु संघर्ष को और व्यापक स्तर तक ले जाने, तथा आईरा जिला बिजनौर के अध्यक्ष पद का चुनाव वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से करवाने सहित कयी प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये जिसे हाई कमान के पास भेज दिया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ए एस खान, मंडल अध्यक्ष अकरम उस्मानी, जिला संयोजक शहजाद मलिक, जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी, नजीबाबाद नगर अध्यक्ष मुशर्रफ अली, कीरतपूर नगर अध्यक्ष मुसैब सिद्दीकी सरफराज अहमद, डॉक्टर इकराम, शादाब रजा, संतराम सिंह ,अनुज कुमार शर्मा, नसरीन सैफी , नादिर खान, महमुद रजा, सूरज कुमार ,परवेज अहमद ,जहीर अहमद, आलम बाहर, नरदेव सिंह, फुरकान अहमद, सलीम राशिद, संदीप उपाध्याय आदि पदाधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।
_बाक्स
सलेब ओ दार के किस्से रकम होते ही रहें गे।
और क़लम की जुम्बिशो पर सर क़लम होते ही रहें गे।।
इज़हार ए तमन्ना पर कटती थीं ज़बाने जब
उस वक्त कहां थे ये अंदाज़ ए बयां वाले ।
हम अपना खून ए दिल लेकर बाजार मे आए हैं ।
क्या दाम लगाएंगे ये लफ़्ज़ो की दुकां वाले ।।