लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कपूथला चौराहे पर बिना हेलमेट के दरोगा जी नजर आए जहा पुलिस आए दिन आम आदमी का चालान करते नजर आते है वही ये दरोगा जी मस्ती में चले जा रहे है इन साहब को कोई सिस्टम का डर नही है अब यह खबर चलने के बाद देखना यह है कि पुलिस के आल्हा अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हैं या नहीं !
पुलिस पर नही लागू कोई ट्रैफिक नियम
