समाज सेवक के चाचा उमरे के लिए हुए रवाना, भारी संख्या में लोगो ने मिलकर की दुआ

Spread the love

लखनऊ : तेलीबाग रामटोला खरिका से समाज सेवक मो० शकील के चाचा अपनी पत्नी के साथ हरमैन , शरीफैन के लिए हुए रवाना | इस्लाम में हज और उमरा करने का काफी ज्यादा महत्व है, इसलिए दुनिया भर से लाखो की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग हज, उमरा करने के लिए भारत से जाते है, हज और उमरा दोनो के लिए ही मुसलमान सऊदी अरब के सबसे पुराने शहर मक्का जाते है , लेकिन बड़ा अंतर यह है कि उमरा पूरा साल किया जाता है, लेकिन हज करने का एक निर्श्चित समय होता है, उमरा और हज दोनो में मक्का का पवित्र स्थल शामिल है , जैसे उमरा इबादत का काम है फर्ज । इस्लाम में जो खुदा के द्वारा मुसलमानो के लिए जो पाँच फर्ज बताये गये है, जिनमें कलमा , नमाज, रोजा, हज, और जकात शामिल है, उमरा करना अच्छी बात है सबाब का काम है ।
इस मौके पर स्थानीय निवासी गण एवं परिवार के लोग सभी ने मिलकर दुआ किया तथा सभी हाफिजो ने इबादत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *