बीए न्यूज अमर नाथ सिंह
रेकी कर शराब दुकानों से कलेक्शन करने वाले युवक को मार्ग में एक्सीडेंट कर लुटा ढाई लाख रपए की नकदी व मोबाइल
लखनऊ थाना मोहनलालगंज पर दिनांक 31.जुलाई को शिकायत करता पंकज कुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गी राम सेवक जायसवाल निवासी कब्बाखेड़ा तिराहा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 30 जुलाई को समय लगभग सात बजे शाम को शराब की दुकान से संग्रह (क्लेशन) का लगभग 2.5 लाख रुपया लेकर मोटर साईकिल से जाते समय एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी पर सवार अभियुक्तगणों द्वारा पीछे से टक्कर मारकर घायल कर क्लैशन का सारा धन लगभग 2.5 लाख रुपया व मोबाइल फोन का लूट ले गये। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मोहनलालगंज पर मुचलका 334 दर्ज किया गया। उच्चाधिकारिगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के निरीक्षण के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा कुल तीन टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल व टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयोग की हुई सफेद कार टाटा सफारी ,ओमनी कार वाहन नं0-UP32KC7293 (घटना में प्रयोग किया वाहन व एक मोटर साईकिल पैशन प्रो जिसका नंबर UP32EY6940 रंग काला है (घटना में प्रयोग वाहन) चार मोबाइल व घटना में जुड़े एक शातिर विमल पुत्र राकेश रावत निवासी कुरौनी थाना बन्थरा जिला लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष व दुसरा शातिर मोनू पुत्र स्वर्गीय होरी लाल निवासी कुरौनी थाना बन्थरा जिला लखनऊ उम्र करीब 21 वर्षीय तथा तीसरा शातिर विशाल उर्फ रौनी पुत्र दर्शन लाल रावत निवासी कुरौनी थाना बन्थरा जिला लखनऊ उम्र करीब 21 वर्षीय तथा चौथा शातिर सुदेश पुत्र जगरूप रावत निवासी कुरौनी थाना बन्थरा जिला लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 167940- रूपये नगद व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि इन लोगों नें पहले शराब ठेके से कलैक्शन करने वाले मैनेजर को लूटने के उद्देश्य से रेकी की तथा दिनांक तीस जुलाई की शाम को मोनू की सफारी कार UP-44-Q-8700 से मैनेजर का पीछा करते हुए सिसेण्डी शराब की भट्टी तक आये। जब मैनेजर सिसेण्डी शराब के ठेके से कलैक्शन कर मोहनलालगंज की तरफ चला तो गाड़ी से पीछा करते हुए भीड़भाड से बच कर ओमेक्स हाइट के पास आकर पीछे से टक्कर मार कर गिरा दिया और बैग लूट कर भाग गये। पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार कर करवाही शुरू कर दिया था।