सुनील पाठक ,पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर, 3 नवंबर, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का 15 नवंबर 2025 को गोरखपुर मंडलायुक्त कार्यालय पर (किसान)जन समस्याओं को लेकर के एक आमरण अनसन की तैयारी चल रही है ।इस संबंध में गोरखपुर जिला अधिकारी को पत्रक दे दिया गयाहै। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पूर्वांचल अध्यक्ष दिलीप किसान और प्रदेश मीडिया प्रभारी महासचिव सुनील हलदर ने दिया। नेताध्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर जनपद में किसानों की समस्याओं का समाधान करने में संबंधित विभाग असमर्थ दिख रहा है। इन सब की समस्याओं को लेकर के विगत 15 नवंबर को मंडल आयुक्त कार्यालय आमरण अनशन की तैयारी में किसान यूनियन लोक शक्ति लगा हुआ है। उक्त दोनों नेताओं ने बताया कि नलकूप विभाग के जमीन पर अवैध कब्जा ,विभाग में भ्रष्ट दोषी कर्मचारियों की बर्खास्त , नलकूप द्वारा किसानों को उचित पक्के की नाली की व्यवस्था, राधिका विद्यालय के बगल में जो शौचालय पानी बहने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सड़क सीसी रोड बनाया जाए, नाली की उचित व्यवस्था किया जाए, सरजू परियोजना द्वारा बनाया गया बावपार पिछोर पक्की नहर, उचित कुलवा की व्यवस्था, किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा, ग्राम सभा बैजनाथपुर में किसा न कार्यकर्तापुष्पा देवी को आवास, भ्रष्ट प्रधान के खिलाफ कार्रवाई, सदर विधानसभा किसा न कार्यकर्ता जोखन प्रजापति के जमीन संबंधी समस्या, पिपराइच विधानसभा कार्यकर्ता गुड्डी देवी को प्रधान द्वारा नाली निर्माण करने में प्रताड़ित करने, चरगावा किसान ब्लॉक कार्यकर्ता सुनीता देवी को पार्षद द्वारा प्रताड़ित करने, महाराजगंज में किसान कार्यकर्ता छोटेलाल प्रजापति की जमीन की समस्या ,कुशीनगर जनपद में किसान कार्यकर्ता मोनू कश्यप के गांव पर तालाब कब्जा ,जैसी समस्याओं को लेकर आमरण अनसन को लेकर तैयारी चल रही है अगर जनपद के अधिकारी इतने ही कारगर होते तो यह समस्याएं उठती नहीं और सरकार बदनाम नहीं होती सवाल उठता है कि जब गोरखपुर जनपद का यह हाल है तो बाकी जनपदों का क्या हाल होगा यह तो सरकार या भगवान ही जानेंगे।
