वाराणसी:-बनारस के समाजसेवी एवं भाजपा किसान मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष विश्वास जायसवाल ने ग्रीन पटाखा जलाने का दिए संदेश और कहे जब सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रीन पटाखा जलाने का सशर्त स्वीकृति दी तो वो हम अपने बनारस वासियों से अपील करते है कि ग्रीन पटाखा जरूर जलाएं बहुत सावधानी पूर्वक जलाएं कोई जल्दबाजी ना करें और पास से न जलाएं।ग्रीन पटाखा पारंपरिक पटाखों की तुलना में पर्यावरण के अनुकूल पटाखे होते हैं,जिन्हें वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है इनमें पारंपरिक पटाखों की तुलना में बहुत कम या बिल्कुल भी हानिकारक रसायन नहीं होते हैं कम रासायनिक सामग्री का उपयोग करने के कारण ये कम धुंआ और राख उत्पन्न करते हैं। और ये दीपावली पर्व हिंदू का सबसे बड़ा त्यौहार है जो हम सभी लोग आपस में मिलकर मानते हैं और ये पर्व पूरे प्रदेश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार में बाजार में मिठाइयां की मांग बढ़ जाती हैं और लोग अपने अपने घरों में मिठाईयां और अन्य पकवान से मुंह मीठा करते हैं और बच्चे भी आतिशबाजी जमकर करते है तो यही मेरा बनारस वासियों से अपील है कि ग्रीन पटाखा जलाएं।
काशीवासियों से ग्रीन पटाखा जलाने का किए अपील :- भाजपा युवा नेता विश्वास जायसवाल
