पीपीगंज टाउन एरिया में व्यापार मंडल का कार्यक्रम संपन्न, उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक
सुनील पाठक, गोरखपुर ब्यूरो, पूर्वांचल
गोरखपुर के पीपीगंज के टाउन एरिया में पिछले दिनों व्यापार मंडल कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक फतेह बहादुर सिंह विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे ।विशिष्ट अतिथि में विजय वर्मा, राजू महंत दास जी महाराज सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या ,आनंद कुमार शर्मा ब्लॉक प्रमुख परतावल महाराजगंज, भायू प्रकाश मिश्रा समाजसेवी ,और स्वागत डॉक्टर सुबोध झा संरक्षक एल्डर कमेटी, और अध्यक्ष एल्डर कमेटी आलोक मल्ल रहे। पिछले दिनों हुये चुनाव में सचिन वर्मा को अध्यक्ष, चुना गया बृजेश मद्धेशिया अमित अग्रहरि उपाध्यक्ष, कपूर चंद अग्रहरी महामंत्री कोषाध्यक्ष, पवन अग्रहरि, मंत्री में प्रशांत अग्रहरि विनोद वर्मा राजन पाठक, वही कार्यकारी सदस्य में प्रदीप वर्मा रजत सिंह फखरुद्दीन अली को चुना गया। कार्यक्रम 5:00 बजे निर्धारित था लेकिन 7:15 बजे क्षेत्रीय विधायक के पहुंचने पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई लेकिन जो चौराहों पर फ्लेक्स लगा था शपथ ग्रहण समारोह का उसे पर सारी चीज क्लियर थी।लेकिन कार्यक्रम स्थल का नाम नहीं था जिससे अधिकतर व्यापारी सस्पेंस में पड़ गए। शपथ ग्रहण समारोह में एल्डर कमेटी के संरक्षक डॉक्टर सुबोध झा कहीं नजर नहीं आए इसी तरह से भायू प्रकाश मिश्रा, आनंद शंकर वर्मा प्रमुख परतावल यह अभी कहीं नजर नहीं आए, महंत राजू दास जी महाराज कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 8:30 के आसपास पहुंचने की सूचना मिली। शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय पुलिस का विशेष सहयोग रहा। नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण टेंडर कमेटी के अध्यक्ष आलोक मल्ल ने कराया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा यह व्यापार मंडल पीपीगंज के व्यापारियों की संरक्षण सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है और सभी पदाधिकारी पीपीगंज के व्यापारियों के सुख और दुख में सदैव खड़े रहेंगे लेकिन व्यापार मंडल के लोग जो पट्टा पहने थे उसमें से व्यापार गायब था मंडल कल्याण समिति का पट्टा दिखा।वहीं क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री फटे बहादुर सिंह ने कहा व्यापार मंडल के लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं कि इसको ऑल इंडिया बेस पर रजिस्ट्रेशन कराया जाए ताकि व्यापार मंडल का नाम ऊंचाइयों पर जाए वही कार्यक्रम को टाउन एरिया पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने के साथ कई लोगों ने भी संबोधित किया।
