पीपीगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता विन्द्रासन चौधरी लखनऊ में हुए सम्मानित

Spread the love

भाजपा सुशासन विभाग की वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

सुशासन के संकल्प के साथ संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान

उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्षेत्रवार प्रमुख रूप से जिला संयोजकों को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

पीपीगंज : भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सुशासन तथा केंद्र एवं राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ किया गया. तत्पश्चात राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देनें वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व थे दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में सुशासन (Good Governance) के विविध पहलुओं पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिए गए.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा संगठन की मजबूती, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रेरक आशीर्वचन प्रदान किए गए.
इस अवसर पर संगठन को सशक्त करने तथा सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझावों का आदान-प्रदान किया गया और पारस्परिक विचार-विमर्श किया गया. समापन सत्र में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सुशासन के प्रति सामूहिक संकल्प लिया तथा अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने हेतु निष्ठा के साथ कार्य करने का दृढ़ निश्चय प्रकट किया.
कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में
समर्पित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही.
इस संपूर्ण आयोजन में सूर्य कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक) प्रदेश प्रभारी सुशासन विभाग उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा. उन्होंने प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के नए-नए तरीके बताएं जिसमें कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने एवं सम्मानित करने की बात बताई गई. रिश्वत एवं कमीशन लेने वाले लोगों के विरुद्ध शिकायत करके जांच कराने एवं दंडित कराने का संदेश दिया गया.
इसके अलावा विजय कुमार पूर्व डीजी पुलिस ने अच्छे काम करने वाले कई पदाधिकारियों को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्रदेश सहसंयोजक राजेश राय पूर्व आईजी पुलिस एवं दूसरे प्रदेश सहसंयोजक एस एन राय पूर्व डीआईजी ने सुशासन लाने में अपने विचार व्यक्त किए.
गोरखपुर क्षेत्र के जिला संयोजक त्रिवेणी वर्मा एवं जिला सह संयोजक विंद्रासन चौधरी ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए. तिरंगा यात्रा एवं योग दिवस के आयोजन में उल्लेखनीय कार्य करने पर विंद्रासन चौधरी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम लोग मिलकर प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में सहयोग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *