प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में जुए के अड्डे का भंडाफोड़, 19 अभियुक्त हिरासत में

Spread the love

“प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में जुए के अड्डे का भंडाफोड़, 19 अभियुक्त हिरासत में”
“बड़ी मात्रा में नगदी, मोबाइल, पीली धातु, सफेद धातु, 02 कार व 02 मोटर साइकिल, 7 वाहनों की चाबियां व 4 ताश की गड्डियाँ हुई बरामद”
‌ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में, गुरुवार 26 जून 2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर नीरज कुमार यादव मय टीम व साइबर सेल प्रभारी विन्ध्यवासिनी तिवारी मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सरोज चौराहा के पास खंडहर भवन में दबिश देकर 19 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए मौके से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर जुआ अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस द्वारा कुल नगद ₹5,69,104/- (पांच लाख उनहत्तर हजार एक सौ चार रुपये)
03 अदद अगुठी पीली धातु
01 अदद चैन पीली धातु
01 अदद लाकेट पीली धातु
01 अदद कड़ा पीली धातु
06 अदद अंगूठी सफेद धातु
02 अदद चैन सफेद धातु
19 एंड्रायड मोबाइल फोन
02 की-पैड मोबाइल
07 वाहनों की चाबियाँ
ताश की 04 गड्डियाँ तथा 2 कार एवं 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम द्वारा सतर्कता, गोपनीयता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई कर जुआ जैसे समाजविरोधी अपराध को उजागर किया गया है। यह कार्रवाई जनपद में अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि प्रतापगढ़ पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध एवं सक्रिय है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *