विशेष संवाददाता
।।एम एल त्रिपाठी की रिपोर्ट।।
लखनऊ। राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर रोड स्थित बारा बिरवा मुख्य मार्ग पर बना पुलिस सहायता केंद्र बीती रात करीब 1 बजे बंद मिला। सुरक्षा और सहायता के नाम पर स्थापित इस केंद्र के बाहर ताला लगा हुआ था, जबकि यूपी पुलिस 24 घंटे सेवा में तत्पर रहने का दावा करती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग हमेशा व्यस्त और संवेदनशील रहता है, ऐसे में पुलिस सहायता केंद्र का इस तरह बंद रहना न केवल सुरक्षा में चूक है, बल्कि आम नागरिकों के विश्वास को भी ठेस पहुंचाता है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) स्वयं दावा कर चुके हैं कि प्रदेश के किसी भी थाना, कोतवाली, चौकी या सहायता केंद्र में ताले नहीं लगे होते, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
पुलिस की इस कार्यशैली से डबल इंजन की भाजपा सरकार की जनहितकारी छवि पर भी असर पड़ रहा है। लोगों का सवाल है कि जब मुख्य मार्ग पर मौजूद सहायता केंद्र रात के वक्त बंद रहेंगे तो आमजन किससे सहायता की उम्मीद करें?