एस.आई. न्यूज़ का अवार्ड सेरेमनी एवं ओ.टी.पी.का आगाज

Spread the love

एस.आई. न्यूज़ का अवार्ड सेरेमनी एवं ओ.टी.पी.का आगाज
स्वच्छ एवं पारदर्शी पत्रकारिता करना आज के समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती : डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव(महापौर)
समाज को सशक्त सशक्त एवं जागृत बनाने में पत्रकारों की सराहनीय भूमिका: प्रदीप शुक्ला (सहजनवा,विधायक)
विशिष्ट हस्तियों एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित
गोरखपुर, पत्रकार के पास कलम की वह ताकत होती है जिससे समाज में क्रांति लाने की क्षमता होती है| पत्रकार अपनी कलम की धार से समाज में होने वाली घटनाओं को उजागर करता है, तथा समाज का आईना होता है| पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ युवा पत्रकार अपने आप को समाज के चौथे स्तंभ की प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैंl गोरखपुर के रहने वाले शक्ति सिंह जो एस.आई. न्यूज़ के संपादक हैंl आज विजय चौराहा, गोरखपुर के प्रतिष्ठित होटल में अवार्ड सेरेमनी एवं ओ.टी.पी. लॉन्च करके पत्रकारिता जगत में हलचल पैदा कर दियाl कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कनकेश्वर गिरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गयाl कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य तो है, लेकिन हमें विचलित नहीं होना है, क्योंकि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी हैं समाज में होने वाली घटनाओं को बखूबी से अपनी कलम के धार द्वारा जनता की आवाज को बुलंद करते हैंl सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं एस.आई. न्यूज़ के संपादक को हार्दिक बधाई देता हूं, यह अभी युवा हैं लेकिन जिस तरीके से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा बधाई के पात्र हैंl मैं उनके युवा सदस्यों की टीम को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूंl वरिष्ठ भाजपा एवं समाज सेवी पुष्पेंद् जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि,पत्रकारिता राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच में लाने का भी कार्य करती हैl मैं एस.आई.न्यूज़ के सभी यूनिट के सदस्यों को दिल से बधाई देता हूंl महामंडलेश्वर कनकेश्वर गिरी ने बताया कि निश्चित रूप से बच्चे जनता की आवाज को बुलंद करेंगे जिससे अपने देश और समाज का नाम ऊंचा होगाl पत्रकारिता जनता को सशक्त बनाती है और उन्हें जोड़ने का काम भी करती है पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने में पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान होता हैlपत्रकारिता समाज को जागृत एवं शिक्षित करती हैंl पत्रकारिता समाज की सच्चाई को उजागर करती हैl समाज में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती हैं l आप सभी के यूनिट के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूंl कार्यक्रम में उपस्थित शहर की सम्मानित हस्तियों एवं बुद्धिजीवी पत्रकारों को एस.आई.न्यूज़ के संपादक शक्ति सिंह के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गयाlइस अवसर पर शहर के सम्मानित हस्तियां और विशिष्ट अतिथियों में सर्व समाज सेवा संस्थान के धीरज गुप्ता, एस. आई. उपेंद्र सिंह,मनप्रीत कौर, अमरेंद्र पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, प्रबंधक बलराम सिंह,प्रभात तथा पत्रकार बंधु में राजकिशोर बारी,महेश श्रीवास्तव, के के.श्रीवास्तव, संजय गुप्ता,आदर्श श्रीवास्तव,साकिब,सद्दाम,जावेद खान, साक्षी सिंह, वर्षा रावत, सौरभ कुमार, अमित,सुशील कुमार सिंह, पवन गुप्ता,सुनील मणि त्रिपाठी,वकील अहमद, मुर्तजा रहमानी, सईद आलम खान,जय सिंह उपस्थित थेl कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार एस. आई. न्यूज़ के संपादक शक्ति सिंह ने कियाl कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सुनील त्रिपाठी, कुमारी आकृति एवं ओम जैसवाल के द्वारा किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *