आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए 4 सीसीटीवी कैमरे”

Spread the love


(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ जिले के थाना प्रभारी आसपुर देवसरा संतोष सिंह द्वारा जन सहयोग/ सौजन्य से अच्छी गुणवत्ता के लगवाये गये 04 सीसीटीवी कैमरे, जिससे 24×7 घण्टे निगरानी होगी।
आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये चार सीसीटीवी कैमरा।
थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ढ़कवा पुलिस बूथ (जनपद सुल्तानपुर, जौनपर व प्रतापगढ़ बॉर्डर) मुख्य मार्ग स्थित ढ़कवा बाजार में लगवाये गये 04 सीसीटीवी कैमरे।
प्रतापगढ़ में सरकार द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुरू किया गया है आपरेशन त्रिनेत्र अभियान। उच्चाधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लोगों को अपने दुकानों आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाकर जागरूक कर रही है।

*सीसीटीवी कैमरों की मदद से आपराधिक वारदातों की वीडियो फुटेज संकलित कर शातिर अपराधियों की पहचान करना आसान हो जाता है।
इसी क्रम में दिनांक 04.01.2025 को थाना प्रभारी आसपुर देवसरा संतोष सिंह के कुशल नेतृत्व से जन सहयोग/ सौजन्य से क्षेत्रान्तर्गत ढ़कवा पुलिस बूथ (जनपद सुल्तानपुर, जौनपर व प्रतापगढ़ बॉर्डर) मुख्य मार्ग स्थित ढ़कवा बाजार में स्थानीय लोग व व्यापारियों की सुरक्षा हेतु *आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत अच्छी गुणवत्ता के 04 सीसीटीवी कैमरा लगवाये गये हैं। 24×7 घण्टे निगरानी हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये गये है।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने जनपद के सभी प्रिय नागरिक एवं व्यापारी बन्धुओं से अपील है कि अपने घरों, दुकानों आदि स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें । अपने सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता/स्थिति को समय-समय पर तकनीकी रूप से चेक करायें व सुरक्षित रहें, जागरूक बनें । जिससे कैमरा हमेशा चालू हालत में रहे ।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *