अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा माघ मेला क्षेत्र में शिविर के

Spread the love

“अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा माघ मेला क्षेत्र में शिविर के आयोजन हेतु संपन्न हुआ भूमि पूजन”
“अनिकेत स्माइल फाउंडेशन व रक्तदान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम”
“माघ मेला में शिविर के माध्यम से चलाया जाएगा कैंसर जन जागरूकता अभियान- डॉ अखिलेश”
“अनिकेत स्माइल फाउंडेशन एवं रक्तदान संस्थान विगत कई वर्षों से कर रही कैंसर जन जागरूकता पर कार्य”
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
आज अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज(संस्था कैंसर जन जागरूकता हेतु समर्पित) के तत्वाधान में महाकुंभ माघ मेला क्षेत्र सेक्टर 6 में भूमि पूजन कार्यक्रम विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में हमारी संस्था और रक्तदान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शिविर के माध्यम से अनेको प्रकार का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा संस्थान के शिविर हेतु जमीन का आवंटन सेक्टर 6 में किया गया है। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय ने बताया कि दोनों संस्थान परिवारों से जो भी पदाधिकारी/तीर्थयात्री माघ मेला तीर्थ स्थल पर आकर के रुकना चाहते हैं उनके लिए शिविर में रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि माघ मेला शिविर के माध्यम से रात्रि भ्रमण करके टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराया जाएगा। दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में माघ मेला क्षेत्र में अनेकों प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।भूमि पूजन में बतौर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार मिश्रा (प्रबंधक-मोती लाल नेहरू पी जी कॉलेज, प्रयागराज), डॉ.देव कुमार यादव सहायक आचार्य (कैंसर रोग विशेषज्ञ, स्वरूप रानी हॉस्पिटल),डॉ.उत्तम यादव,(प्रभारी- ब्लड बैंक बेली हॉस्पिटल), निर्मल कुमार पाण्डेय(राष्ट्रीय अध्यक्ष-रक्तदान संस्थान), हीरामणि मिश्रा (मंडल अध्यक्ष रक्तदान संस्थान प्रयागराज) डॉ.अखिलेश कुमार द्विवेदी (संस्थापक-अनिकेत स्माइल फाउंडेशन),डॉ विक्रम शुक्ल, अनिल कुमार मिश्रा,डॉ.एकता चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशिका-अनिकेत इस्माइल फाउंडेशन), सुदामा प्रसाद मिश्रा,आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *