एसएमएस वाराणसी के 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला का हुआ भव्य उद्घाटन

Spread the love

एसएमएस वाराणसी के 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला का हुआ भव्य उद्घाटन

आधारशिला समारोह के मुख्य आकर्षण “म्यूजिकल इवनिंग” में विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

वाराणसी, 10 नवंबर, 2024– स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), ने अपने बहुप्रतीक्षित 30वें स्थापना दिवस समारोह आधारशिला की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे। प्रो. शर्मा ने संस्थान के 30 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्थान ने अनगिनत युवाओं का पोषण किया है जो समाज के लिए मूल्यवान संपत्ति बन चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को एसएमएस वाराणसी द्वारा दिए गए मूल्यों को आगे बढ़ाने और हर चुनौती का सामना दृढ़ता और ईमानदारी के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, पूर्व कुलपति, अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ ने समाज को आकार देने में शिक्षा की उभरती भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज शिक्षा किताबों से परे है, जिससे लगातार नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने लगातार छात्रों को ये अवसर प्रदान किए हैं, जिससे वे तेजी से बदलती दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

समारोह के एक अन्य विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने शिक्षा में सांस्कृतिक विरासत की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वाराणसी संस्कृति और ज्ञान का हृदय है, और एसएमएस वाराणसी द्वारा सांस्कृतिक समृद्धि के साथ शैक्षणिक प्रतिबद्धता का समन्वय इस भावना का प्रतीक है। डॉ. आचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों को अपनाने के साथ-साथ वैश्विक दृष्टिकोण के लिए खुले रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह ने एसएमएस वाराणसी को 30 साल के सफर के लिए बधाई दी और भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्वास व्यक्त करते हुए श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि यह कॉलेज ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार करता रहेगा जो समाज में सकारात्मक योगदान देंगे।

आधारशिला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने पिछले तीन दशकों में एसएमएस वाराणसी की उल्लेखनीय यात्रा के लिए आभार और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की सफलता की कहानी हमारे संकाय की प्रतिबद्धता, हमारे छात्रों के उत्साह और उन लोगों की दूरदर्शिता का प्रमाण है जिन्होंने इसकी स्थापना के बाद से इस संस्थान का मार्गदर्शन किया है। प्रो. झा ने कहा कि 30 साल पूरे होने पर यह संस्थान अब और मजबूती के साथ समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और बेहतर भविष्य के निर्माताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दो दिन चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर अंतर – संस्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं जिसमें वाराणसी के लगभग एक दर्जन से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नृत्य, गायन, रंगोली, कोडिंग, बिजनेस क्विज, ऐड और पोस्टर मेकिंग, बिजनेस प्लान का भी आयोजन हुआ। समारोह का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल इवनिंग रहा जिसमें पजल बैंड ने अपनी प्रस्तुति से माहौल में उत्साह भर दिया।

उद्घाटन सत्र का संचालन आधारशिला की संयोजक प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। इस अवसर पर एसएमएस वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ. एम. पी. सिंह, निदेशक प्रो. पी. एन. झा, कुलसचिव संजय गुप्ता, प्रो. संदीप सिंह सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *