महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेज़ 5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ किया गया है।
लखनऊ ।। दिनांक 03.10.2024 को
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के नेतृत्व में दिए गए कार्य योजना की थीम “जेंडर सेंसटाइजेशन “के अंतर्गत प्रदेश के महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं प्रचार प्रसार जागरूकता कई विद्यालयों में किया गया जिसमे रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ, रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल चारबाग लखनऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमबाग, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय गोसाईगंज लखनऊ, अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ, अपर प्राइमरी स्कूल भरोसा ब्लॉक काकोरी लखनऊ। जागरूकता कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर यूनिट 1 एवं यूनिट 2 द्वारा
विभिन्न विद्यालयों मे प्रचार प्रसार किया जिसमें लगभग 762 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त के साथ ही मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत लैंगिक समानता पर जूम एप के माध्यम से प्रशिक्षिका डा0 संगीता शर्मा द्वारा 160 महिलाओं/पुरूषों को जागरूक किया गया।