ट्री मैन सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा दिल्ली में आक्सीज़न अवार्ड से हुए सम्मानित

Spread the love

उन्नाव। ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के सीईओ और फाउंडर डॉ नीरज गुप्ता ने दिल्ली के रिवरसाइड क्लब में भारत से पाँच पर्यावरण प्रहरियों को “ऑक्सीजन मैन सम्मान” से पुरस्कृत किया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में नियुक्त सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और औरास के शिक्षक प्रदीप वर्मा को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के योगदान, लंबे समय से पौधरोपण और संरक्षित करवाने के प्रयासों, लोगों को पर्यावरण संरक्षण सीख, ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव मुहिम के सफल क्रियान्वयन, पर्यावरण पाठशालाओं के आयोजन एवं हरे पेड़ों को काटने से रोकने की जागरूकता लाने हेतु मिला। पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिये “ट्री मैन” नाम से विख्यात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने सम्मान समारोह में आए टी वी चैनलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष रक्षा से ही जन सुरक्षा है। समाज के हर व्यक्ति को कम से कम पाँच पौधे रोपित करने का संदेश दिया। शिक्षक प्रदीप वर्मा ने भारत के कोने-कोने से आए समाजसेवी और शिक्षकों को मंच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव परिवार में शिक्षक और बच्चों के जुड़ने की जानकारी दी। अनूप और प्रदीप ने कहा हमारा लक्ष्य गांव और शहर के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर, रोपित कराये जा रहे पौधों को संरक्षित रखने का है। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा की थीम, ” वृक्षों के बगैर कैसा होगा आने वाला कल ” की चर्चा में सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखे।
ग्रीन इंडिया परिवार के फाउंडर डॉक्टर नीरज गुप्ता, मिस इंडिया सिद्धि जौहरी , अमेरिकी डॉक्टर इंद्रजीत शर्मा, एस्ट्रोलॉजर डॉ एच एस रावत एवं ग्लोबल गवर्नर पद्मश्री डॉक्टर विजय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अनूप और प्रदीप दोनों के पर्यावरण संरक्षण कार्यों की सराहना की। शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर खुशी व्यक्त की और फोन पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *