लोकपाल मनरेगा ने भगवानपुर व छितपालगढ़ का किया औचक निरीक्षण व भ्रमण”

Spread the love

“लोकपाल मनरेगा ने भगवानपुर व छितपालगढ़ का किया औचक निरीक्षण व भ्रमण”
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
लोकपाल मनरेगा प्रतापगढ़ समाज शेखर ने विकास खण्ड मानधाता ग्राम सभा भगवानपुर व छितपालगढ़ का औचक भ्रमण करके निरीक्षण किया। छितपालगढ़ स्थित प्राचीन रियासत से जुड़े तालाब व मंदिर का सर्व प्रथम दर्शन करने के बाद ग्रामसभा के अग्रणी व्यक्ति रवींद्र सिंह व संत विजय कौशल के साथ सभी व्यवस्था का जायजा लेने के बाद इस स्थल के विकास हेतु ग्राम पंचायत को पर्यटन व मनरेगा विभाग से आवश्यक कार्य कराये जाने का सुझाव दिया।
तदोपरांत लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी संजय मिश्र तथा अन्य ग्रामीणों की मांग पर शारदा सहायक मुख्य नहर के किनारे स्थित प्राचीन तालाब के पुनरोद्धार की मांग पर ग्राम पंचायत को मनरेगा योजना बना कर कार्य कराने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामसभा में रास्ते व नाली की समस्या को लेकर कुछ लोगों ने लोकपाल से मुलाकात कर पांडेय बस्ती ले जाकर स्थलीय निरीक्षण कराया। लोकपाल ने प्रधान को राजस्व व विकास विभाग के सम्मिलित प्रयास से योजना बनाकर रास्ते व नाली के विवाद को हल करने का निर्देश दिया। ग्राम देवी महियामयी माता के स्थान के विकास हेतु भी सभी ग्राम वासियों ने संकल्प लिया। लोकपाल ने पुन: शीघ्र ग्रामसभा में स्थानीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर अन्य समस्या हल करने का आश्वासन दिया।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *