थाईलैंड में काशी के उपमहंत अवशेष पांडेय ( कल्लू महाराज

Spread the love

थाईलैंड में काशी के उपमहंत अवशेष पांडेय ( कल्लू महाराज) को मिला अंतराष्ट्रीय सनातन कल्चर रत्न सम्मान
वाराणसी:- थाइलैंड में आयोजित इंडिया थाई सनातन कल्चर अधिवेशन में काशी के प्रमुख मंदिर के उप महंत पंडित अवशेष पांडेय (कल्लू महाराज) को अंतराष्ट्रीय सनातन कल्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया ये अवार्ड थाईलैंड के राजपरिवार के गुरु द्वारा दिया गया कल्लू महाराज ने अपने भाषण में सनातन धर्म के प्रति लोग को जागरूक किया और ये संदेश दिया सम्पूर्ण विश्व हमारा परिवार है जाति मजहब से बड़ा मानव का रिश्ता है हमारी जात हमारे धर्म अलग हो सकते है पर हम सब है इंसान काशी का नाम थाईलैंड की धरती पर और काशी का धर्म संपूर्ण विश्व में फैला है ये काशी के ऐसे महंत हैं जो हर लोगों के दर्शन के लिए हमेशा तैयार रहते है और उनके सम्मानित होने से काशी में सभी जगह चर्चा का विषय बन गया। यही नहीं बड़े बड़े मंदिरों के महंतों एवं समाजसेवियों ने कॉल कर एवं अपने अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने लगे और बधाई देने का ताता लगा रहा। मुख्य रूप से संस्कृति मंत्री प्रमुख मंदिर काशी कनाहिया दुबे, युवा भाजपा नेता सुनील शर्मा ,काल भैरव मंदिर महंत सुमित उपाध्याय,दुर्गा मंदिर महंत परिवार सहित काशी के तमाम युवा व भगवती के भक्त जन और वरिष्ठ पत्रकार आशीष मोदनवाल ने दी बधाई और कहा ये हमारे काशी के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *