जनसेवा ही संस्था का प्रथम उद्देश्य है:(अखिलेश श्रीवास्तव,डायरेक्टर सदमय में फाउंडेशन)
गोरखपुर,जिले में प्रचण्ड शीतलहर प्रारम्भ हो चुका है,लोग ठण्ड से बचे रहे, लिहाजा अब दिसम्बर माह के अंतिम रविवार से व जनवरी माह मे सभी रविवार को सदम्य फाउंडेशन द्वारा गर्म कपड़ा मुहिम के अन्तर्गत जरुरतमंदों मे गर्म कंबल व कपड़ा का वितरित किया जायेगा।जिसका शुभारम्भ 29 दिसम्बर रविवार से होगा। संस्था के डायरेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गर्म कपड़ा वितरण इस बार भयंकर शीतलहर को देखते हुए हुए हमारी संस्था की सदस्यों द्वारा फुटपाथो पर रहने वाले निर्धन, बेसहारा, निराश्रित एव जरुरतमंद लोगो को गर्म कपड़ा दिया जायेगा।इस बार गर्म कपड़ा बैंक द्वारा गोरखपुर महानगर के स्थानों,सड़कों पर रहने वाले असहायों जरुरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें शायं व रात्रिकाल मे कंबल मुहैया कराया जायेगा। संस्था के डायरेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि का हमारा उद्देश्य जनसेवा है। संस्था द्वारा जनहित कायों के अंतर्गत निरंतर नि:शुल्क शिक्षा रक्तदान शिविर,भोजन वितरण, पौधरोपण व स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य निरंतर किये जा रहें है। इसी क्रम में अब हर रविवार को जरुरतमंदो को सामर्थ्यनुसार कंबल व गर्म कपड़ा दिया जायेगा जिससे वो इस ठण्ड में सुरक्षित रह सके। अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि समय समय पर संस्था द्वारा जिला के मलिन बस्तियों व गाँवों में शिविर के माध्यम से कम्बल बांटे जाते है लेकिन शिविर में वास्तविक जरुरतमंद नहीं पहुंच पाते है। इसलिए संस्था के अब संस्था के सदस्य रात्रि में हर रविवार को रेलवे स्टेशन,बस स्टेण्ड,विभिन्न चौराहों,मंदिरो,तथा मलिन बस्तियों में चिन्हित करके उन्हें कंबल मुहैया कराऐंगे जिससे पात्र लोगों तक कंबल पहुंच सकें।
सदम्य फाउन्डेशन द्वारा वितरित होगा दिसम्बर माह के अंतिम रविवार से कंबल वितरण
