जनपद के समस्त अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भी अवैध प्रॉपर्टी डीलरो व दबंगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं

Spread the love


गोरखपुर ब्यूरो, पूर्वांचल
गोरखपुर, पिपराइच के लंगडी गुलरिया निवासी इंद्रावती देवी पत्नी केदार स्थानीय निवासी हैं एवं उनके परिवारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है एवं उनके पाटीदार ( अवैध प्रॉपर्टी डीलर तथा दबंग) के उन्हीं के पटीदार टार्जन पुत्र राम केवल I भृगुनाथ कमलेश पुत्र स्वर्गीय प्रेम शंकर रामा पुत्र सोमन, विजय, रामवृक्ष, सिकंदर ,पीड़ित की जमीन पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर और कर चुके है। पीड़ित जब मौके पर पहुंची ।तो उनको धमकी देकर भगा दिया गया और कहा गया की दोबारा दिखाई तो काट कर फेंक देंगे जो करना हो कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता प्रशासन हमारे पैकेट में है इस मामले से जब स्थानीय थाने पर पहुंची तो वहां भी उसको कोई मदद नहीं मिला उनको उल्टे उसको थाने में बैठा लिया गया और दबंग लोग इधर जमीन कब्जा कर चुके थे । थक हार कर पीड़ित महिला जब जिलाधिकारी दरबार में पहुंची तो वहां भी सिर्फ आश्वासन मिला वहीं पीड़ित ने व्हाट्सएप और मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारियों से न्याय की गुहार कर रही है जब लखनऊ से सरकार जगी है तो अधिकारी उसके घर पहुंचे अब देखना यह है की मुख्यमंत्री के शहर में इस गरीब और मजबूर लाचार है महिला को न्याय मिल सकता है या सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहेगा। वहीं महिला ने बताया कि हमारे विरोधी दबंग किस्म के हैं हमारी सास अक्सर बीमार रहती हैं अगर कहीं से किसी प्रकार की कोई घटना हमारे साथ घटती है तो इसके जिम्मेदार हमारे विरोधी और स्थानीय थाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *