“रक्तदान संस्थान द्वारा फ़ोन पर सूचना मिलते ही रक्तदाता अंकुर पांडेय रक्तदान करने पहुंचे आशा ब्लड बैंक”
“एमडीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया गीता हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को रक्त”
“रक्तदान संस्थान से हजारों लोग जुड़कर बचा रहे मरीजों की जान- रक्तदाता अंकुर पांडेय”
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ इकाई द्वारा आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्तकोष में एबी पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते तत्काल संस्थान में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता को दूरभाष पर सूचित करके रक्तदान करवाया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाता अंकुर पांडेय उम्र 32 वर्ष निवासी पूरे गरीबदास गड़वारा, प्रतापगढ़ द्वारा रक्त केंद्र में अपना दुर्लभ रक्त ग्रुप एबी पॉजिटिव का स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। संस्थाध्यक्ष द्वारा रक्तदाता अंकुर पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाता अंकुर ने कहा कि रक्तदान संस्थान समाज हित में कार्य करने वाली एक ऐसी संस्था है, जो जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाकर उनका जीवन बचाने का कार्य कर रही है। हमारे जैसे रक्तदाता पूरे देश में संस्थान से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। प्रतापगढ़ जनपद के लिए यह गौरव का विषय है कि विगत 5 वर्ष पूर्व संस्थान की शुरुआत प्रतापगढ़ जनपद से की गई थी। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय ने एक संकल्प लेकर रक्तदान की मुहिम की शुरूआत किया और रक्तदान संस्थान की टीम आज उत्तर प्रदेश समेत देश के 23 राज्यों में कार्य करके अपना परचम लहरा रही है। हम रक्तदान संस्थान में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता हैं, जो लगभग हर 3 से 4 महीने पर अपना स्वैच्छिक रक्तदान करते रहते हैं। हम जनपद के सभी युवाओं से अपील करते हैं कि आप सभी लोग रक्तदान संस्थान की मुहिम से जुड़कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करें।
इसी क्रम में एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष त्रिपाठी की सूचना पर गीता हॉस्पिटल, प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज जयंत कुमार उम्र 68 वर्ष निवासी बसीरपुर भवराहन का पुरवा, दिलीपपुर, प्रतापगढ़ जिनके कूल्हे का ऑपरेशन होना है, रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर, प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अमरीश मिश्रा, अंकुर पांडेय, अमित सिंह, आकाश कुमार, मनीष त्रिपाठी, अंतिमा विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
रक्तदान संस्थान द्वारा फ़ोन पर सूचना मिलते ही रक्तदाता अंकुर पांडेय रक्तदान करने पहुंचे आशा ब्लड बैंक”
