उन्नाव थाना हसनगंज क्षेत्र के शाहपुर तोंदा में बाग में मिला किशोरी का फांसी के फंदे से लटका मिला शव ग्रामीणों में दहशत का माहौल मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल सिखा (17) पुत्री हरिओम निवासी गौरा थाना अजगैन की रहने वाली सिखा वह अपने बहन के घर मुन्ना खेड़ा थाना औरास मुन्नीलाल पुत्र रामस्वरूफ के घर पर काफी दिनों से रह रही थी सिखा रविवार को दोपहर में कपड़ा लेने के लिए घर से बाहर निकली थी जब सिखा घर नहीं पहुंची तो उसके बहनोई मुन्नीलाल ने ढूंढना शुरू किया जब वह नहीं मिली तो मुन्नीलाल ने औरास थाने में जाकर गुमसदी लिखवाई मंगलवार की सुबह शाहपुर तोंदा के लोगों ने बाग में शौच के लिए गए तो वहां देखा कि फांसी के फंदे से लटका मिला किशोरी का शव ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई जब खबर उनके परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल थाना हसनगंज में सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची शव को पंचायत नामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।