कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा, फ्री शराब की स्कीम से युवाओं को नशे की तैयारी
ब्यूरो ,गोरखपुर, पूर्वांचल,
,गोरखपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा,
गोरखपुर ,में आम आदमी पार्टी में प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।:एक बोतल पर एक फ्री: स्कीम को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए आप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा।
जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह नीति समाज को नैतिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें नशे की ओर धकेल रही है जो राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं के भविष्य के सुधारने के दावे करती है वहीं दूसरी तरफ शराब पर बम पर आकर देकर उन नशे की लत लगाने का काम कर रही है इस योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की और चेतावनी भी कि अगर सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो आप आप सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
“कानून व्यवस्था पर खतरा, शराब की दुकानों पर होड़”
आप जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि शराब की दुकानों पर इस बंपर ऑफर के कारण जबरदस्त भिंड उमड़ रही है कई जगहों पर मारपीट और हंगामा की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है और उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार शिक्षा और व्यापार को सुधारने की पूरी तरह विफल रही है और अब इस तरह की योजनाओं के जरिए जनता का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में योगी सरकार केवल आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है असलियत यह है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी है और व्यापारी सरकारी दबाव में आकर परेशान हैं और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ रहा है सरकार विकास के मुद्दों पर काम करने की बजाय जनता को नशे की ओर धकेल रही है।
शराब से बर्बाद होगा समाज नेताओं ने जताई चिंता
आप नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए एक गलत संदेश दे रही है सरकार का फैसला शराब के सेवन को बढ़ावा देगा जिससे सामाजिक और पारिवारिक ताना-बाना कमजोर होगा उन्होंने कहा कि शराब की लत से अपराध भी बढ़ रहे हैं इसलिए सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए
आप नेता अमिताभ जायसवाल ने कहा शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसे बढ़ावा देना प्रदेश के नागरिकों के साथ अन्याय है उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और प्रदेश में शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
आपकी प्रमुख पांच मांगे हैं
*एक बोतल पर फ्री स्क्रीम को तत्काल वापस लिया जाए।
*शराब के प्रचार प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए।
*शराब के अवध कारोबार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाया जाए।
*युवाओ और समाज के अन्य वर्गों को शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।
*सरकार नशे की बाजार रोजगार और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।
वही विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी उन्होंने कहा कि राज्यपाल को इस मामले में तत्काल तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और योगी सरकार को इस योजना को वापस लेने का निर्देश देना चाहिए।
गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में आपके सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से राघवेंद्र प्रताप यादव, वीरेंद्र नाथ दुबे, अरुण श्रीवास्तव ,रितु सागर, मोहम्मद कलीम ,संतोष कुमार ,तारीख अनवर ,दिलीप कुमार मौर्य ,शिवम शर्मा, अमिताभ जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा ,इंजीनियर हरिओम सिंह ,अमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, सुमित, कई नेता मौजूद रहे।