दो अभियुक्तों को पकड़ किया चोरी का खुलासा
कस्बा बिजनौर से चोरी गए एलइडी टीवी के साथ दो अभियुक्तों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना अंतर्गत विवेक जोशी द्वारा स्पर्श पैराडाइज कॉलोनी रहीमाबाद के बंद पड़े मकान मे बीते 26 फरवरी को चोरी की सूचना थाना बिजनौर पुलिस को दी गई थी। विवेक जोशी ने दी तहरीर में बताया कि उनके स्पर्श पैराडाइज रहीमाबाद स्थित मकान से चोरों ने ₹10000 रुपए नगद के साथ कीमती वस्तुएं व एक एलइडी टीवी चोरी कर ली है। सूचना पर बिजनौर थाना पुलिस सक्रिय हो गई और आज कस्बा बिजनौर एस ईदगाह क्षेत्र से सुहैल अहमद एवं कृष्णा रावत को एलइडी टीवी सहित पकडा। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में इन दोनों ने अपने साथ अमरेंद्र कुमार कमलापुर व मोहम्मद जैद बिजनौर का भी होना बताया जिनके पास अन्य चोरी गया माल है। गिरफ्तार करने वाले सब इंस्पेक्टर टीवी सिंह ने बताया कि जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर चोरी गए अन्य माल को बरामद किया जाएगा।
दो अभियुक्तों को पकड़ किया चोरी का खुलासाकस्बा बिजनौर से चोरी गए
