अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष ने उप – विभागीय अधिकारी का किया सम्मान

Spread the love

लखनऊ :
पी० जी० आई वृन्दावन पावर हाउस 9 बी के उप विभागीय अधिकारी अभिषेक दूबे को क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सही रूप से संचालन करने के लिए तथा उपभोक्ताओ को विद्युत समस्याओं को कर्मचारियो द्वारा संचालित कराने में मदद करते रहते है । स्वभाव से काफी मिलनसार है , सभी उपभोक्ताओ के लिए मददगार साबित होते है । इसी क्रम में उप विभागीय अधिकारी के कार्य कुशलता को देखकर अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी ने पावर हाऊस 9 बी पहुंचकर उप विभागीय अधिकारी अभिषेक दूबे को पेन व डायरी सप्रेम भेट किया , तथा उप विभागीय अधिकारी ने अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी का सहदय से आभार प्रगट किया ।साथ उच्चन्यायलय अधिवक्ता एन० पी० मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *